Parizaad Song

Parizaad Song

Parizaad पाकिस्तानी ड्रामा जिसे Hashim Nadeem ने लिखा है जो इन्ही के उपन्यास पर आधारित है. सबसे पहले इस ड्रामे को Hum TV पर 20 जुलाई 2021 को प्रसारित किया गया था. मुख्य रूप से यह ड्रामा Parizaad और उसके नहासिल प्यार और एहसास को लेकर है. बहुत ही अच्छा और भावनात्मक ड्रामा है. इसके ड्रामे के किरदार को Hum Awards और Lux Style Awards से सम्मानित किया गया है. अगर आप ड्रामे के शौकीन हैं तो यह ड्रामा जरूर देखना चाहिए.
इसी ड्रामे का एक गाना जो की अपने आप में आधुनिक प्यार के जज़्बात को संजोए हुआ है का लिरिक्स नीचे है, साथ ही न समझ आने वाले शब्दों का अर्थ भी सबसे नीचे देख और गाने को सुन सकते हैं.

Parizaad Pakistani Drama Song
Lyrics.
.

हुस्न के ज़जीरों में
रूप के किनारों पर
रेशमी अंधेरे हैं
सुरमयी उजाले हैं,

एक नाज़ आफरीन दिल पर
कब्जा जमाए बैठी है
जिसकी झील आंखों में 
दो नीलगूँ से प्याले हैं,

न पूछ परिजादों से 
ये हिज़्र कैसे झेला है
ये तन बदन तो छलनी है
और रुह पर भी छाले हैं,

कैसे जान पाओगे 
इश्क में क्या गुजरी है
कितने ज़ख्म खाए हैं
कितने दर्द पाले हैं,

साइयां वें
साइयां वें 
      साइयां वें 


ख्वाहिशों के जंगल में 
हसरतों के बिस्तर पर
जिस्म तो गुलाबी है
और दिल से काले हैं

मैं रूप का पुजारी हूं
मैं लफ्ज़ का भिखारी हूं
लेकिन जहां मैं बसता हूं
वहां मंदिरों पर ताले हैं,

क्या इश्क वो निभायेंगे
क्या हुस्न को सराहेंगे
तारीख़ जिनके चेहरे हैं
मुकद्दरों पे जाले हैं,

दुश्मनों से क्या शिकवा 
क्या गिला रकीबों से 
ये सांप आस्तीनों में
हमने खुद ही पाले हैं.

न पूछ परिजादों से
ये हिज़्र कैसे झेला है
ये तन बदन तो छलनी है
और रुह पर भी छाले हैं,

कैसे जान पाओगे 
इश्क में क्या गुजरी है
कितने ज़ख्म खाए हैं
कितने दर्द पाले हैं.

Click here for full song- Parizaad

"Drama:- Parizaad
OST:- Parizaad
Singer:- Asrar Shah
Lyrics:- Hashim Nadeem Khan"

Meanings:- 
*परिजाद:- परी से उत्पन्न, लाक्षणिक रूप से सुंदर व्यक्ति.
*ज़जीरों:- टापू, समुद्र से घिरा हुआ जगह(आकर्षक)
*रेशमी:- रेशम की तरह चमकीला और मुलायम, जैसे-रेशमी बाल 
*सुरमयी:- संगितमयी, सुरों से भरी
*नाज़:- सौंदर्य, हाव-भाव
*आफरीन:- प्रशंसात्मक शब्द जैसे- वाह वाह
*नीलगूँ:- नीले रंग का, आसमानी
*हिज्र:- अकेलापन, जुदाई, 
*हसरत:- कामना, वासना, नाकाम आरजू
*रकीब:- प्रेमिका का दूसरा प्रेमी.

.
#यहां तक आने के लिए शुक्रिया😊. कैसा लगा आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं.
.


Comments

Popular Posts